गोपालगंज, सितम्बर 26 -- कुचायकोट में जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुआ था पथराव दूर खड़े युवक पत्थर लगने से गंभीर रूप से हो गया था जख्मी कुचायकोट,एक संवाददाता। रामपुर माधो भेडिहारी टोला गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच सड़क और जमीन विवाद में हुए पथराव में जख्मी एक युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय गुलशन कुमार इसी गांव के निवासी राजेश राम का पुत्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्ष सड़क किनारे जमीन के सीमांकन को लेकर बहस कर रहे थे। बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान वहां खड़े गुलशन कुमार पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज...