बिजनौर, अगस्त 29 -- दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला मीर की सराय में एक आपसी विवाद के दौरान हुए पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मोहम्मद शोएब और मोहम्मद तहसीम पर 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। सूत्रो के अनुसार,मंगलवार को दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आया। स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए वीडियो में प्रकाश में आए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...