फरीदाबाद, जनवरी 10 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। महू चोपड़ा गांव में क्रिकेट खेलते समय खेत में गई गेंद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पुलिस ने 66 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका सुभाष चंद्र ने मुताबिक नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव महू चोपड़ा में 8 जनवरी को दो पक्षों में पथराव हुआ था। जिसमें पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। क्रिकेट खेल के दौरान गेंद खेत में जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जो बाद में आपसी झड़प और पथराव में बदल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने निष्पक्ष कार...