गोड्डा, जनवरी 1 -- गुरुवार को नया साल 2026 का आगमन हो गया। लोग नए साल के आगमन पर मां योगिनी मंदिर में पूजा कर नए साल का शुभारंभ किया। साल के आगमन पर लोगों ने पिकनिक मनाकर खुशी का इजहार किया। रात 12 बजे के बाद नया साल का आगमन के साथ लोगो ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाया। पुराने साल की विदाई और नया साल के आगमन पर पटाखे फोड़कर लोगों ने स्वागत किया। मुख्य सड़कों पर हैप्पी न्यू ईयर लिखकर खुशियां मनाई। मां योगिनी गुफा में पहुचकर माता योगिनी का दर्शन किए। इसके बाद पिकनिक का आनंद उठाया।पिकनिक में लोग परिवार के साथ पहुचकर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। उधर मां चिहारो मंदिर में भी लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया। विधि व्यवस्था को ले वाहनों की पार्किंग गेट के पास एन एच पुल पर और बारकोप हाट के पास बनाया गया था। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ...