गोड्डा, जनवरी 8 -- पथरगामा प्रतिनिधि बुधवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पथरगामा थाना गेट के सामने पथरगामा पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की कड़ाई से जांच की गई। वाहन चालकों की जांच ब्रेथ एनालाइज़र मशीन के माध्यम से की गई, ताकि शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के सभी आवश्यक कागजातों की भी गहनता से जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। जांच अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर वि...