गोड्डा, जुलाई 15 -- पथरगामा। पथरगामा गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब परिसर में लगे एक विशाल वन-नीम के पेड़ को काटा जा रहा था। पेड़ की एक भारी डाल अचानक पास से गुजरती विद्युत तार पर गिर गई, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गया। उसी समय कई बच्चे ट्यूशन से लौट रहे थे और बिजली के तार के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सतर्कता के चलते बड़ी अनहोनी टल गई। एक ग्रामीण ने बच्चों को जोर से चिल्लाकर वहां से हटाया, जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। बिना अनुमति चल रहा था पेड़ काटने का काम : विद्युत सहायक अभियंता कंचन टुडू ने बताया कि पेड़ काटने के लिए न तो विभाग से कोई पूर्व सूचना दी गई थी और न ही...