गोड्डा, जनवरी 8 -- पथरगामा प्रतिनिधि बुधवार को पथरगामा अंचल कार्यालय में बीडीओ सह अंचलाधिकारी नितेश कुमार गौतम के नेतृत्व में सभी अंचल कर्मियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व से जुड़े मामलों एवं विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी ने अवैध एवं संदेहास्पद जमाबंदी वाली जमीनों की अविलंब जांच कर उसकी रिपोर्ट संबंधित राजस्व कर्मचारियों को शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला भू-अर्जन कार्यालय से प्राप्त विवादित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने राजस्व कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्ध निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक राजीव कुमार, नव नियुक्त अंचल निरीक...