मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीवान के हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में गुरुवार को फैसला टल गया है। अब 30 अगस्त को इस मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-तीन नमिता सिंह के विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाएगा। गुरुवार को इस मामले में कोर्ट का फैसला आने वाला था, लेकिन जमानत पर चल रहे एक आरोपित विजय कुमार गुप्ता कोर्ट में पेश नहीं हुआ। उसकी ओर से उसके बीमार होने की अर्जी दी गई। मेडिकल सर्टिफिकेट भी उसमें संलग्न किया गया था। विशेष कोर्ट ने इसको लेकर फैसले को टाल दिया। वहीं जेल में बंद सीवान के नगर थाना के रामनगर निवासी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां, मौलेश्री चौक पटवा टोली के रोहित कुमार सोनी, सोनू कुमार गुप्ता, बबुनिया रोड अड्डा नंबर-दो के राजेश कुमार व बड़ी मस्जिद चौक बाजार निवासी रीशु कुमार जायस...