सासाराम, जनवरी 14 -- डेहरी, एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र के एक समाचार पत्र के पत्रकार को समाचार संकलन के दौरान कथित तौर पर अंचल पदाधिकारी द्वारा धमकाने के मामले में रोहतास जर्नलिस्ट संगठन ने अंचल कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। साथ ही एसडीएम से कार्रवाई की मांग की। बताया जाता है कि स्थानीय पत्रकार राम अवतार चौधरी सोमवार को समाचार संकलन के लिए अंचल कार्यालय गए थे। अंचल कार्यालय की तस्वीर लेने पर सीओ अविनाश कुमार कथित रूप से भड़क गए। पत्रकार को अंचल कार्यालय आने पर कथित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी। धमकी का ऑडियो भी वायरल किया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसे लेकर मंगलवार को आक्रोशित पत्रकार अंचल कार्यालय पहुंचे थे। किंतु अंचलाधिकारी कार्यालय में नहीं थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार से मिलकर पत्रकार...