गोपालगंज, सितम्बर 24 -- गोपालगंज। कटेया के एक पत्रकार के मोबाइल को हैक कर साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बैंक से ट्रांज़ेक्शन रोकने और सर्वर-लॉग निकालने की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित पत्रकार वागेश्वरी तिवारी ने बताया कि मोबाइल हैक होने के बाद तीन दिन तक साइबर अपराधी रुपए की निकासी करते रहे। जब वे दुकान पर सामान खरीदने गए तो भुगतान के दौरान यूपीआई में लो बैलेंस का पता चला। इसके बाद बैंक से अपने खाते की जांच कराने पर पता चला कि लगभग एक लाख रुपये गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...