लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाताद महर्षि महेश योगी एक्सीलेंस अवार्ड इन जर्नलिज़्म - 2025 का आयोजन गोमती नगर स्थित होटल में हुआ। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अजीत खरे, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज झा, मनमोहन राय, मनीष श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कलहंस, राज बी सिंह, चन्द्रभान यादव, गौरव सिंह सेंगर, वर्नित गुप्ता और अविनाश सिंह को महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह ने सम्मान किया। प्रो. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें लिखने या दिखाने का माध्यम नहीं बल्कि यह समाज की आत्मा की आवाज है। लोकतंत्र को जीवंत रखने में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि है। पुरस्कार वितरण के बाद आयोजित विशेष परिचर्चा में पत्रकारों ने मीडिया की बदलती चुनौतियों, डिजिटल युग की पत्रकारिता, और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के महत्व पर अपने विच...