कानपुर, दिसम्बर 25 -- रावतपुर के पुरानी बस्ती निवासी मनमोहन उर्फ बिरजू लोडर चालक हैं। परिवार में पत्नी डिंपल व दो बच्चे हैं। गुरुवार को मनमोहन का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इस पर मनमोहन ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इस दौरान छीनाझपटी में कीटनाशक की कुछ बूंदें भाभी शोभा के चेहरे पर जा गिरी। परिजनों ने मनमोहन को हैलट, जबकि भाभी शोभा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...