गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा कस्बा के लुचुई रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक युवक को रेलवे लाइन पर लेटा देखा। लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पीआरवी पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाकर थाने ले गई। थाने पर पूछताछ में युवक ने बताया कि वह करवाचौथ मनाने शुक्रवार को ससुराल गया था, जहां पत्नी से विवाद हो गया। इसके बाद उसने नशे में धुत होकर आत्मघाती कदम उठाने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। पीआरवी पर तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, सिपाही राकेश सिंह और रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक पूरी तरह नशे में था। पूछताछ में उसने बताया कि वह इसी थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। पत्नी के मायके चले जाने से वह मानसिक रूप से परेशान था। उसने कह...