रामनगर, जनवरी 24 -- रामनगर। पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न के मामले में पति को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों रामनगर निवासी पूनम पडलिया ने आरोप लगाया था कि पति राकेश उनियाल और ननद आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते हैं। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। सूचना मिली कि आरोपी राकेश उनियाल नाइजीरिया में कार्य करता है, वह दिल्ली आया हुआ है। पुलिस दिल्ली एम्बेसी में आरोपी के संबंध में लुकआउट नोटिस दे चुकी है। शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट से आरोपी राकेश को पकड़ कर पुलिस रामनगर ले आई। शनिवार आरोपी को कोतवाली रामनगर लाकर कोर्ट में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...