मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी, निसं। छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर मोहल्ला में शुक्रवार को बदमाशों ने एक सिपाही की पत्नी के साथ बदसलूकी की। विरोध करने पर बदमाशों ने सिपाही के साथ मारपीट करते हुए घर में घुसकर नकदी निकाल लिया। मामले में सिपाही की पत्नी ने छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि वह बरियारपुर स्थित एक सरस्वती पूजा पंडाल में पूजा करने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ बदलसूकी की। विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट पर उतारु हो गए। किसी तरह दोनों जान बचाकर अपने किराए के घर में पहुंचे। इसके बाद आरोपित बदमाश देर रात आकर दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खोलने पर बदमाशों ने घर में घुसकर अलमीरा में रखा 50 हजार रुपए नकदी निकाल लिया तथा सिपाही को घर के उपर से फेकने का प्रयास करने लगे। किसी तरह सिप...