रुडकी, जनवरी 1 -- थर्टी फस्ट की रात कईयों की हवालात में कटी तो कईयों के वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया। इस सभी के बीच गुरुवार को ड्रंक एंड ड्राइव में सीज वाहन छुड़वाने के लिए एक युवक सीओ नरेंद्र पंत के कार्यालय में पहुंचा। यहां पुलिस को जब आपबीती बताया तो पुलिस भी एक बार के लिए हैरान हो गई। युवक ने कहा कि वह पत्नी से थर्टी फस्ट की रात शराब पीने की परमिशन लेकर आया था और वादा किया था कि इसके बाद वह शराब नहीं पियेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...