संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के हमीरपुर में शराब के नशे में पत्नी से झगड़े पर उतारू एक शख्स ने पुलिस के पहुंचने के बाद यमुना नदी में छलांग लगा दी। इससे हड़कंप मच गया। नदी में कूदा युवक कुछ देर तक तो पानी में दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद से नदी की गहराई में समा गया। इस घटना से युवक के घर में भी हड़कंप मच गया है। नदी के बढ़ते जल स्तर की वजह से किसी की नदी में उसकी खोजबीन करने को लेकर उतरने की हिम्मत भी नहीं हुई। सदर कोतवाली के मेरापुर मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय अरविंद निषाद का रविवार की शाम पत्नी अमिरती से विवाद हो गया। पत्नी उसके शराब पीकर रोज झगड़ा-फसाद करने से नाराज थी। लिहाजा उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में बाइक सवार दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस कर्मी पहुंचे तब भी अरविंद पत्नी से झगड़ा करने में लगा हुआ था। यह भी पढ़...