कौशाम्बी, जुलाई 13 -- गौसपुर टिकरी गांव निवासी एक युवक ने शनिवार की देर शाम पत्नी से झगड़े के बाद जहर खा लिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर के ऊनो गांव निवासी 30 वर्षीय फूलचंद्र की ससुराल गौसपुर टिकरी में है। पिछले कई साल से वह गौसपुर टिकरी में ही मकान का निर्माण कराकर परिवार समेत रहता था और मजदूरी करता था। शनिवार की शाम पत्नी से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। इसी के बाद उसने जहर खा लिया। परिजनों को पहले लगा कि उसने कोई नशा कर रखा है। बाद में जहर की जानकारी होने पर आननफानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुछ ही देर बाद उसकी सांसें थम गईं। घटना के बाद से परिवारीजनों की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी गीता देवी ने...