शारदानगर (लखीमपुर), सितम्बर 9 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने मंगलवार को बैराज से शारदा नदी में छलांग लगा दी। पत्नी से चल रहे विवाद से छुब्ध होकर एक पति ने मंगलवार को बैराज से शारदा नदी में छलांग लगा दी। उसको नदी में कूदते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। एनडीआरएफ नदी में उसकी तलाश कर रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लगा था। खीरी थाना क्षेत्र के कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला जोशी टोला निवासी मंगलवार दोपहर को बाइक शारदा बैराज पर पहुंचा। उसने बैराज के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दी और नदी में छलांग लगा दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को बाइक की डिक्की खुली मिली। जिसके भीतर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। देर शाम तक...