रांची, दिसम्बर 29 -- सिकिदिरी, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के ढेलुवा खुट्टा गांव निवासी 40 वर्षीय करमचंद रजवार ने पत्नी के साथ झगड़े के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की देर रात 11 बजे की है। बताया जाता है कि करमचंद की पत्नी ने जब उसे शराब पीने से रोका तो, उसने गुस्से में घर में रखे कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक पीने से उसकी मौत घर में ही हो गई। इसकी सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...