पटना, जनवरी 22 -- पटना के बिहटा में पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति के साथ हैवानियत की गई। यहां सदीसोपुर में पत्नी के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पति के साथ मारपीट की। इसके बाद पिस्टल की बट से मारकर आंख फोड़ दी। महिला ने पति की आंख फोड़ने का आरोप पड़ोसी कुन्दन नट पर लगाया है। महिला ने जख्मी पति के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुन्दन नट ने उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। जिसके बाद युवक ने घटना का विरोध किया। गुस्से में आकर कुन्दन नट अपने पांच सहयोगी के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल की बट से उसकी आंख फोड़ दी।...