गंगापार, जून 10 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी से कहासुनी को लेकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव निवासी जयराम का 30 वर्षीय बेटा राजकुमार पुत्र जयराम मजदूरी करता था। मंगलवार दस जून को उसके बड़े भाई के बेटी की बारात आने वाली थी। सोमवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर वह कमरे में चला गया। पत्नी सुबह जब जगाने के लिए गई तो वह फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे फंदे से उतार कर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर करछना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक चार भाइयों में चौथे नंब...