फतेहपुर, जुलाई 13 -- फतेहपुर,संवाददाता। थाना बकेवर पुलिस ने बिंदकी क्षेत्र में रिंद नदी में बरामद हुए मानव कंकाल की गुत्थी सुलझाते हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मृतक की पहचान 32 वर्षीय राहुल पटेल, निवासी कसियापुर थाना जाफरगंज के रूप में की है। हत्या के पीछे प्रेम संबंधों और विश्वासघात की दहला देने वाली कहानी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपितों में रामभवन और उसकी पत्नी सरिता शामिल हैं। राहुल के सरिता से अवैध रिश्ते होने पर रामभवन ने साजिश रची। फिर पति पत्नी ने मिलकर प्रेमी राहुल की हत्या की और शव को टुकड़ों में काटकर जला दिया और कंकाल को रिंद नदी में फेंक दिया था। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि नौ जुलाई को बिंदकी के लाला का पुरवा में रिंद नदी के किनारे एक कंकाल पड़े होने की सूचना चौकीदार अतर सिंह ने...