लखनऊ, सितम्बर 11 -- पत्नी से अवैध संबंधों के शक में सिक्योरिटी गार्ड में ने पीडब्ल्यू से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता अरुण कुमार मिश्रा की गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड मनोज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दोनाली बंदूक भी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक आरोपी मनोज को बीकेटी के लोखड़िया गांव की मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बाइक और निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली गई है। मनोज मूल रूप से लखीमपुरखीरी के शारदा नगर सलनापुर का रहने वाला है। यहां भैंसामऊ में किराए के मकान में रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी डेढ़ साल से मड़ियांव की दिलकश विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण कुमार मिश्रा के घर पर खाना बनाने का काम कर रही थी। रविवार को पत्नी काम पर गई थी।...