बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी मां पर देह व्यापार करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि दोनों की गतिविधियों से न सिर्फ उसका वैवाहिक जीवन टूट गया, बल्कि मोहल्ले के लोग भी भय और परेशानी के माहौल में जीने को मजबूर हैं। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से जुड़ा यह मामला सामने आया है, जहां राजस्थान निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी मां पर देह व्यापार में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि इस वजह से उसका पारिवारिक जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। आरोप है कि पत्नी और सास की गतिविधियों के कारण उसे मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। व्यक्ति का दावा है कि इस स्थिति से केवल वही नहीं, बल्कि आसपास र...