धनबाद, सितम्बर 25 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। घनुडीह ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी बुधन मंडल (30) ने मंगलवार की देर रात रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बुधन की पत्नी कुमकुम देवी मंगलवार को रक्षा काली मेला घूमने के लिए गई थी । उसका पति बुधन घर में अकेले था । मेला घूमने के बाद उनकी पत्नी अपने रिश्तेदार के घर चली गई । बुधवार की सुबह जब पत्नी अपने दुर्गापुर स्थित घर पहुंची। तो देखा कि उसका पति बुधन रस्सी के सहारे फंदे से झूला हुआ है। शोर मचाने पर आस पास के लोग जुट गए। पत्नी कुमकुम का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक बुधन ने कुमकुम के साथ प्रेम विवाह किया था। दो माह पूर्व ही उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है। मृतक बुधन अपने पत्नी कुमकुम के साथ दुर्गापुर में किराए के घर में रहता था। वह ...