बिजनौर, दिसम्बर 28 -- शहर कोतवाली के गांव दारानगर गंज में रविवार को एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह और शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली के गांव गंज दारानगर निवासी मोनू (25 वर्ष) पुत्र लाखन की करीब आठ वर्ष पूर्व जलीलपुर ब्लाक के महलका नंगला गांव निवासी गुडिया से विवाह हुआ था। दोनों पति-पत्नी में मामूली बातों को लेकर विवाद रहता था। दो दिन पूर्व पत्नी गुडिया के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पत्नी के मायके से आए परिजन मोनू की पत्नी को अपने साथ ले गए थे। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। जिससे परेशान होकर मोनू ने रात्रि में किसी समय छत ...