नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, कसं। शाहदरा मेट्रो स्टेशन के बाहर एसआई प्रेमी द्वारा पिटाई किए जाने के मामले में पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर लाखों की चोरी का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर घर से 1.20 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये के सोने के गहने और एक आईफोन चोरी किया है। ज्योति नगर थाने में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि 14 मई की शाम करीब 7.30 बजे वह अपनी पत्नी को लेने शाहदरा मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। वहां उसने पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। विरोध करने पर उस व्यक्ति, जो कि एक एसआई है, ने अपने हेड कांस्टेबल दोस्त को भी बुला लिया और दोनों ने पत्नी के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। इस मामले में पहले ही शाहदरा थाने में केस दर्ज...