फतेहपुर, जनवरी 25 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पत्नी की जिद पूरी कर दी। पत्नी प्रेमी के साथ रहने को तैयार थी। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने समझौता करा पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया। गांव निवासी युवक की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पत्नी गांव के एक दूसरे युवक से बात करने लगी। जानकारी पर पति ने कई बार समझाया लेकिन पत्नी ने माननें से इंकार कर दिया। रविवार को युवक ने पत्नी के माता-पिता को सूचना देते हुए गाजीपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और पति पत्नी व प्रेमी से बात की। जिसमें पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार करते हुए प्रेमी के साथ रहने की बात कही। माता-पिता ने युवती को बहुत समझाया बुझाया लेकिन शिवानी ने माननें से इंकार कर दिया। पति...