नई दिल्ली, अगस्त 18 -- दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अलग रह रही पत्नी ने जब पति के साथ जाने से मना किया तो उसने तेजाब से उसका चेहरा जला दिया। पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक 30 साल की महिला के चेहरे पर उसके अलग रह रहे पति ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया। यह घटना 12 अगस्त की शाम को हुई जब अपने पति से अलग रह रही महिला काम पर जा रही थी। आरोपी पति की पहचान प्रेरित के रूप में हुई है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने कहा कि प्रेरित ने अपनी पत्नी के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ, संभवतः तेजाब फेंका। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक ...