हाजीपुर, जनवरी 11 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। राघोपुर फतेहपुर निवासी रितु कुमारी ने अपने पति ससुर, सास ननद, सहित आठ लोगों पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि 2015 में मेरा शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ फतेहपुर निवासी संजीवन कुमार दास के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही संजीव कुमार दास, विनोद कुमार दास, कौशल्या देवी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, कंचन देवी एवं शिवम कुमार के द्वारा 05 लाख रुपए का मांग किया गया। रुपया नहीं देने सभी के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसमें बाद मेरे पति ने बीते वर्ष 25 अक्टूबर को दूसरा शादी कर ससुराल लाकर रख दिया और मेरी जरूरत की चीज मेरे पति के द्वारा नहीं दिए जाने लगा। जिसके ससुराल के सभी लोगों के द्वारा धमकी दिया जाता है कि घर छोड़कर भागों नहीं तो जान से मार कर लाश ...