बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। पति की सहमति के बिना मायके वालों की मदद से गर्भपात कराने और घर से जेवर-नकदी चोरी करने के आरोप ने पत्नी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बारादरी के कुसुम नगर निवासी करन गंगवार का कहना है कि उनकी शादी पीलीभीत में थाना जहानाबाद के गांव हंडा की रहने वाली सुरभि से हुआ था। हंसी-खुशी से जीवन चल रहा था और नवंबर 2024 में सुरभि गर्भवती हो गई। मगर इसके बाद सुरभि ने अपने भाई शरद गंगवार और भोजीपुरा सीएचसी के कंपाउंडर चाचा देवदत्त की मदद से उनकी सहमति के बिना गर्भपात कराकर अजन्मे शिशु की भ्रूण हत्या कर दी। इसके बाद सुरभि अपने भाई की मदद से घर में रखे 4.80 लाख रुपये, 35 तोला सोने के जेवर और 1.7 किलो चांदी चोरी करके अपने मायके चली गई। जब उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो सुरभि ने उनके पिता पर झूठी रिपोर्ट दर्...