संवाददाता, सितम्बर 13 -- Husband- Wife Story: उत्तर प्रदेश के कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी ढाई फीट कद के अजीम मंसूरी का मन पत्नी बिन नहीं लगता। अजीम को शिकायत है कि उसकी पत्नी बुशरा साल में कई बार मायके चली जाती है। उसकी पत्नी बुशरा उनकी बात नहीं मानती और ससुराल में उनकी इज्जत नहीं होती। पत्नी के बिना उनका मन नहीं लगता, न खाने का मन है, न पीने का। रात-दिन वह बस अपनी पत्नी को याद कर रोते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। अजीम मंसूरी की शादी हापुड़ की बुशरा से हुई थी, जिनका कद भी लगभग ढाई फीट है। अजीम का कहना है कि उनकी पत्नी ढाई महीने उनके साथ कैराना में रहती है, लेकिन फिर दो महीने अपने मायके चली जाती है। इस बार वह अपने भाई की सगाई क...