भभुआ, जून 7 -- रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बड़का केनार गांव का था निवासी चैनपुर की सरपनी नहर के पास सड़क पर अज्ञात वाहन ने मारा धक्का चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुर-हाटा पथ में सरपनी नहर के पास अज्ञात वाहन के धक्का से एक युवक की मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के बड़का केनार गांव निवासी बिक्रमा सिंह का 35 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार था। वह अपनी पत्नी को चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव स्थित अपने साढ़ू के घर छोड़कर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पत्नी अपनी बहन के घर में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने गई थी। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने चैनपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा...