सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पारा में पति ने पत्नी की सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन रंजीत पत्नी को लगातार पीटता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस को दिए तहरीर में लगाया कि पति रंजीत लंबे समय से उसे प्रताड़ित करता रहा है। आए दिन झगड़ा करता है और मारपीट भी करता है। पीड़िता की शादी आरोपी रंजीत से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी। इस दंपती के तीन बच्चे हैं। पीड़िता का कहना है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर अब बच्चे भी उसके साथ रहने को मजबूर हैं। घटना के समय जब पति पत्नी को पीट रहा था, तब आसपास मौजूद पड़ोसियों ने विरोध जताया और महिला को बचाने का प्रयास भी किया। इसके बाद...