मेरठ, नवम्बर 17 -- सरधना पत्नी को लेने ससुराल आए युवक को उसके सालों ने लाठी-डंडों से पीटा। घायल अवस्था में थाने पहुंचकर पीड़ित युवक ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। करनावल निवासी आदेश पुत्र नरेश ने बताया कि उसकी शादी दबथुवा गांव में हुई है। भैयादूज पर उसकी पत्नी मायके गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। दो दिन पूर्व उसे पत्नी के दबथुवा गांव में होने का पता चला। रविवार को वह पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। आरोप है उसके वहां पहुंचते ही सालों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल का सीएचसी में मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...