अररिया, सितम्बर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुआड़ी थाना क्षेत्र के गरैया गांव में एक महिला को उनके पति सहित परिजनों ने मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घटना नौ सितंबर की है। इसको लेकर पत्नी ने पति समेत छह के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने बताया कि पति मो. इंतखाब पिता आरिफ सहित उनके परिजनों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया है। मामले में थानेदार प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मारपीट के आरोपी पति इंतखाब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...