उरई, दिसम्बर 19 -- जालौन। पत्नी को भरण पोषण न देने के मामले में न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी योगेश कुमार का पत्नी के साथ कोर्ट में वाद चल रहा है। पत्नी को भरण पोषण न देने पर न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। शुक्रवार की सुबह एसआई सुरेशचंद्र वर्मा को सूचना मिली कि वारंटी अपने गांव में है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वारंटी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...