भभुआ, दिसम्बर 16 -- (पेज तीन) भभुआ। थाना क्षेत्र के एक गांव से महिला को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए उसके पति ने एक युवक के खिलाफ भभुआ थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि 10 दिसंबर को वह घर से काम करने के लिए दूसरी जगह चला गया था। जब घर पर वापस आया तो देखा कि बच्चे और उसकी पत्नी नहीं है। जान-पहचान, रिश्तेदारों और पत्नी के मायके में पता किया। उसके बारे में कहीं से कुछ जानकारी नहीं मिली, तब थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया हूं। उसने कहा कि इसके पहले भी उसकी पत्नी भागी थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी है। बाइक व ऑटो को रिक्शा को पुलिस ने चोरी होने से बचाया। भगवानपुर। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात रामगढ़-चुआ पथ पर रात्रि गश्ती के समय एक ई रिक्शा, एक सीएनजी तथा दो बाइक को चोरी होने...