मुंगेर, सितम्बर 2 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में अंधविश्वास और पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित नंदकिशोर यादव ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। नंदकिशोर यादव ने अपने आवेदन में बताया कि उनका सगा बड़ा भाई चानसी यादव, भतीजा विकास कुमार और राजेश कुमार उनकी पत्नी ललिता देवी को डायन कहकर प्रताड़ित करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि रविवार की संध्या करीब छह बजे तीनों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही लोहे की छड़ से हमला कर दिया। इस दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित परिवार भयभीत है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा एवं न्याय की मांग की है।इस मामले पर थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत दोषियों ...