ग्रेटर नोएडा, अगस्त 23 -- पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में पकड़े गए विपिन ने अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था। शनिवार को लगभग 1 बजे डाले गए इस पोस्ट में विपिन ने कहा कि निक्की की मौत आत्महत्या से हुई है। विपिन ने लिखा, "तुमने मुझे बताया क्यों नहीं कि क्या हुआ था? तुम मुझे क्यों छोड़कर चली गईं? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की।" ग्रेटर नोएडा के एक व्यक्ति को एक वीडियो में अपनी पत्नी पर हमला करते हुए देखा गया। उसे आग लगाकर पत्नी को मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। निक्की नाम की महिला की गुरुवार को जलने से मौत हो गई। वीडियो में ग्रेटर नोएडा के सिरसा स्थित उनके घर में उनके पति विपिन और एक अन्य महिला द्वारा उनकी पिटाई और उनके बाल खींचे जाते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में न...