कन्नौज, जून 18 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने जान से मारने की नीयत से पत्नी को चलती बाइक से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद साथ ही ससुरालीजनों ने शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया। पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की बात जब कोतवाली पुलिस ने नहीं सुनी तब उसने एसपी के दरबार में हाजिरी दी। तब एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली गुरसहायगंज के अंतर्गत ग्राम इस्माइलपुर निवासी राबिया बेगम पुत्री मुख्तार ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 11 मार्च 2023 को उसकी शादी छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर निवासी तहसीन के साथ हुई थी। उसकी शादी में उसके मायके वालों ने यथा संभव दान दहेज भी दिया। इसके बाद भी पति त...