पटना, जून 5 -- खान सर की पत्नी की घूंघट को लेकर खींचतान जारी है। अब बीजेपी के एक चर्चित विधायक ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में पत्नी को घूंघट में रखा जबकि लोग उनकी पत्नी को देखना चाहते थे। यह खान सर की इस्लामिक सोच को जाहिर करता है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने खान सर पर पढ़ाई के नाम पर ठगी का भी आरोप लगाया है। मीडिया से बातचीत में हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा, 'उन्हें (खान सर) शादी की शुभकामना है। वो पढ़े-लिखे लोग हैं। वो लोगों को पढ़ाते हैं, छात्रों में ज्ञान बांटते हैं। लेकिन उनका जो धार्मिक सोच है वो उस समारोह में स्पष्ट दिखता था कि किस तरह पत्नी को घूंघट में रखा गया था। जब लोगों को निमंत्रण दिया था, भोज खिलाए तो पत्नी को भी प्रदर्शित करना चाहिए था ...