नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बेंगलुरु में डॉ. कृतिका रेड्डी की हत्या मामले में उनके पति डॉ. महेंद्र रेड्डी पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की बहन डॉ. निखिता ने दावा किया कि महेंद्र शादी के बाद से अवैध संबंध में है। उसने कृतिका को गैर-जरूरी दवाइयां और ड्रिप्स देकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पत्नी को मराठाहल्ली स्थित घर में प्रोपोफोल नामक शक्तिशाली एनेस्थेटिक इंजेक्शन दिया था। यह भी पढ़ें- जुबिन मामले में फास्ट-ट्रैक कोर्ट का गठन, कहां तक पहुंची जांच; सीएम ने बताया निखिता ने कहा, 'हमें अपनी बहन की मृत्यु के दिन से ही शक था। हमने पोस्टमॉर्टम की मांग की थी, लेकिन महेंद्र ने ड्रामा रचते हुए कहा कि वह कृतिका के शव को कटते हुए नहीं देख सकता।' उन्होंने आरोप लगाया कि कृतिका पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन महेंद्र उसे अनावश्यक दवाइयां दे रहा ...