मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पत्नी को अपशब्द बोलेने पर आरोपी ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर सपेरे की हत्या की थी। विंध्याचल पुलिस ने तीनों हत्यारोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सपेरे को मारपीट कर उसके गुप्तांग में चोट पहुंचाई और पत्थर से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर शव छुपाने के लिए कुएं में फेक दिया था। बीते आठ अक्तूबर को लापता सपेरे का शव कुंए में मिला था। सीओ सदर अमर बहादुर ने पुलिस लाइन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र के जज्जी का पुरा लोहगरा का निवासी 40 वर्षीय अंतूनाथ सपेरा था। वह कई वर्षों से विंध्याचल में रहता था। बीते 15 सितंबर को अंतूनाथ संदिग्ध हाल में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर पिता कंचनना...