बिजनौर, सितम्बर 6 -- दूसरा निकाह करने पहुंचे दूल्हे के कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया, जब पहली पत्नी मंडप में पहुंच गई। इस दौरान दूल्हे पक्ष और पहली पत्नी के बीच जमकर मारपीट भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे इश्तखार मलिक, उसके पिता कासिम मलिक और बिचौलिये को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मोहल्ला खुराडा निवासी एक व्यक्ति की बेटी की बारात गांव बगदाद अंसार थाना धामपुर से आई थी। बारात के सत्कार के साथ ही दूल्हा इस्तकार पुत्र कासिम का निकाह भी पढ़ा जा चुका था। इसी दौरान दूल्हे की पहली पत्नी शबनम मंडप में पहुंच गई और हंगामा कर दिया। अचानक घटित इस घटना से हड़कंप मच गया। इससे पहले कि वधू पक्ष कुछ समझ पाता कि दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई। जिससे मंडप में अफरातफरी मच गई।...