कन्नौज, जून 9 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई।इसके बाद परेशान युवक ने अपने गले मौत लगा ली।रविवार की सुबह मोहल्ला आजाद नगर निवासी मान सिंह (35) पुत्र राजेंद्र कुमार का शव परिजनों ने घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मान सिंह के शव को फांसी के फंदे पर लटकता देख लोग तमाम तरह की चर्चा करने लगे। सूचना पर कस्बा चौकी पर भारी दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के सिलसिले में जांच पड़ताल की। और परिजनों से बात की। बताया गया है कि तकरीबन 10 दिनों पहले उसकी पत्नी बिन...