बदायूं, अगस्त 29 -- पत्नी के रील बनाने से परेशान युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक के आत्महत्या करने के बाद भी पत्नी उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई और वह तीन बच्चों के साथ मायके चली गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक की मौत फंदा लगाने से पाई गई है। मामला जिले के थाना व कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला काजीटोला का है। यहां का रहने वाला सुनील 35 वर्ष पुत्र जगदीश ने बुधवार को घर में किसी समय फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे सुनील के भाई दीपक ने बताया कि सुनील पत्नी और बच्चों के साथ गुड़गांव में मेहनत-मजदूरी करता था। उसकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर सुनील जगदीश नाम से एकाउंट बनाया और उस पर रील पोस्ट करती थी। आरोप है कि सुनील की पत्नी ने एक दिन पहले...