हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- मौदहा, संवाददाता। पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी 37 वर्षीय अनूप उर्फ बालेन्द्र कुमार पुत्र स्व.राजबहादुर बुधवार दोपहर सूने घर के कमरे में रस्सी से फन्दा लगाकर लटक गया। परिजनों ने बालेंद्र को लटकता देख कोहराम मच गया। आनन फानन ने नीचे उतार देखा तो वह मर चुका था। ग्राम प्रधान अंशिका गौतम ने बताया कि बालेन्द्र पांच भाइयों में सबसे छोटा था। तीन दिन पूर्व इसकी पत्नी लक्ष्मी अपने मायके ग्राम पंधरी गई थी। उसी से नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। इसके एक बेटा है। मृतक गांव में रहकर किसानी करता था। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार...