गोंडा, अक्टूबर 27 -- धानेपुर/मेहनौन, हिटी। इटियाथोक थानाक्षेत्र में अपनी बहन को छोड़कर लौट रहा युवक भवानीपुर खुर्द के पास रविवार देर शाम सांड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे हायर सेंटर न ले जाकर एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक पत्नी के प्रसव के सिलसिले में रविवार को घर आया था। उसकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। हृदय विदारक हादसे की वजह से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत ख्वाजाजोत के मजरा मटही भारी निवासी राजेंद्र तिवारी का तीसरे नंबर का लड़का रुकमेश तिवारी 24 वर्ष रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात प्रांत के सूरत शहर में रहता था। उसकी पत्नी नौ माह की गर्भवती...